RRB Recruitment Junior Engineer Vacancy 2024

RRB रेलवे जूनियर इंजीनियर रिक्रूटमेंट

RRB Recruitment Junior Engineer Vacancy 2024 रेलवे जूनियर इंजीनियर की भर्ती आ चुकी है. ऑल इंडिया कूल 7,951 भर्ती निकाली गई है. पुरुष महिला दोनों के लिए यह भर्ती निकाली गई है. अगर वेतन की बात कर तो 46,000 से लेकर 85,000 तक पर महीना दी जाएगी. ऑनलाइन आवेदन 30 जुलाई 2024 से शुरू हो चुकी है. और आवेदन का अंतिम तारीख 29 अगस्त 2024 दी गई है. कोई ज्यादा उच्च शिक्षा नहीं मांगी जा रही है.18 से 36 उम्र तक के लोग आवेदन कर सकते हैं. आपकी आयु 1 नवंबर 2025 तक मापी जा रही है.

किस पोस्ट पर सिलेक्शन होगा

  1. जूनियर इंजीनियर.
  2. केमिकल सुपरवाइजर.
  3. रिसर्च और मेटालर्जिकल सुपरवाइजर.
  4. केमिकल और मेटालर्जिकल असिस्टेंट.
  5. डिपोर्ट मटेरियल सुपरीटेंडेंट.

इन सभी पोस्ट पर आप भर्ती हो सकते हो.

कितनी वेतन दी जाएगी

जूनियर इंजीनियर वेतन की बात करें तो 46,000 से लेकर 85,000 तक पर महीना दी जाएगी. पोस्ट के हिसाब से वेतन बहुत ही बढ़िया दिया जा रहा है. आपके एक्सपीरियंस के हिसाब से आपका वेतन और भी बढ़ सकती है.

कौन आवेदन के लिए योग्य है

RRB Recruitment Junior Engineer Vacancy 2024 में 18 से 36 उम्र तक के लोग आवेदन के लिए योग्य हैं. ऑल इंडिया पुरुष हो या महिला अगर आप 12वीं पास या ग्रेजुएट पास है तो आवेदन के लिए योग्य है. रेलवे जूनियर इंजीनियर रिक्रूटमेंट ऑनलाइन फॉर्म चालू हो चुका है. 30 जुलाई 2024 आप आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा

आयु सीमा की बात कर तो 18 से 36 साल के महिला हो या पुरुष सभी लोग आवेदन कर सकते हैं.

अंकवर्गवर्गसाल का चौक
1SC / ST5साल
2OBC3साल
3PWBDUR & EWS3साल
OBC (NCL)6साल
SC & ST8साल
4सर्विस मैनUR & EWS10साल
OBC (NCL)13साल
SC & ST15साल

शैक्षणिक योग्यता

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो यदि आप डिप्लोमा या इंजीनियरिंग में डिग्री किए हैं. किसी भी फील्ड में तो शैक्षणिक योग्य है आवेदन करने के लिए.

सिलेक्शन प्रोसेस

  1. सीबीडी परीक्षा ली जाएगी (पेपर 1& पेपर 2).
  2. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा.
  3. मेडिकल एग्जाम लिया जाएगा.

आवेदन फीस

सभी जनरल छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन फीस ₹500.
अगर SC / ST / सर्विस मैन / PWBDs / ट्रांसजेंडर / माइनॉरिटी / आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग / के हो तो आपको आवेदन फीस ₹250 भरना पड़ेगा. यह फीस आपको सिर्फ ऑनलाइन ही भरनी है.

ऑनलाइन आवेदन करें

Leave a Comment