NABARD Vacancy 2024 Assistant Manager Full Information

NABARD Vacancy 2024 Assistant Manager Full Information

NABARD भर्ती क्या है

NABARD Vacancy 2024 Assistant Manager Full Information NABARD का मतलब National Bank for Agriculture and Rural Development है. जोकि असिस्टेंट मैनेजर की भर्ती निकाली गई है. ऑल इंडिया सिलेक्शन इंडिया में कहीं से भी आवेदन कर सकते हो. इस भर्ती में लिखित परीक्षा लिए जाएंगे आवेदन आपको ऑनलाइन करना है किसी भी तरह की ऑफलाइन फॉर्म नहीं भरवाई जाएगी यह आवेदन ग्रेजुएट छात्रों के लिए है. शाखा ग्रामीण और देसी विकास बैंक है जो कि भारत सरकार के अंदर में आती है कुल भर्ती के लिए 102 छात्र योग्य है.

किस पद के लिए भर्ती निकाली गई है

NABARD में असिस्टेंट मैनेजर के लिए भर्ती निकाली गई है ऑल इंडिया ( पुरुष / महिला ) सबके लिए भर्ती निकाली गई है. भारत सरकार के तरफ से बहुत ही बेहतरीन भर्ती जारी की गई है 27 जुलाई 2024 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है. अगर आपका सिलेक्शन हो जाता है तो NABARD Bank का असिस्टेंट मैनेजर बन जाओगे पूरी ब्रांच आपके अंदर में रहेगी.

कौन आवेदन कर सकता हैं

पोस्ट के नामकुल पोस्टपोस्ट के नामकुल पोस्ट
पोस्ट ग्रेजुएट50डेवलपमेंट मैनेजमेंट03
एग्रीकल्चर02फाइनेंस07
फॉरेस्ट्री02प्लांटेशन और हॉर्टिकल्चर01
कंप्यूटर आईटी16फूड प्रोसेसिंग01
स्टैटिसटिक्स02एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग02
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर01राजभाषा 02
मानव संसाधन प्रबंध02जियो इनफॉर्मेटिक्स01
मछली पालन01एनिमल हसबेंडरी02
सिविल इंजीनियर03चार्टर्ड अकाउंटेंट04
कुल ग्रेड102

सभी में से कोई एक में ग्रेजुएट किए हैं तो ही आप आवेदन कर सकते हैं.

कुल भर्ती

ऑल इंडिया कूल 102 वैकेंसी हैं ग्रेजुएट पोस्ट पर 50 वैकेंसी खाली है हालांकि सबसे बेस्ट पोस्ट यही है कोई हायर क्वालिफिकेशन एजुकेशन नहीं मांगा गया है एग्जाम पैटर्न भी ज्यादा कठिन नहीं है. अगर देखा जाए दूसरे पोस्ट से तो ज्यादातर लोग पोस्ट ग्रेजुएट पास होते हैं उनके लिए बहुत ही अच्छा मौका हैं.

ऑनलाइन आवेदन

NABARD Vacancy 2024 Assistant Manager Full Information ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है 27 जुलाई 2024 से 15 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकते हैं अगर परीक्षा की बात करें तो ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी परीक्षा की तारीख है 1 सितंबर 2024. अगर फीस की बात करें तो 850 रुपए (जनरल, ओबीसी, इेडब्ल्यूएस) वालों के लिए है और (एससी, एसटी, पीएच) के लिए 150 रुपए और यह फीस ऑनलाइन फॉर्म भरते समय भरना है.

कितने उम्र तक के लोग आवेदन कर सकते हैं

1 जुलाई 2024 तक आपकी उम्र मापी जा रही है 21 से 30 तक उम्र के लोग आवेदन कर सकते हैं.

अंककॉस्टसाल की छूट
1एससी एसटी 5 साल
2ओबीसी 3 साल
3पीडब्ल्यूडी एससी एसटी15 साल
4पीडब्ल्यूडी ओबीसी13 साल
5पीडब्ल्यूडी सरल10 साल

नौकरी की वेतन

अगर वेतन की बात करें तो बहुत ही अच्छे वेतन दी जा रही है शुरुआती वेतन 45,000 दिए जाएंगे 2, 3 साल के अनुभव के बाद आपका वेतन 60,000 कर दिया जाएगा यह वेतन 1 लाख तक जा सकती है. NABARD के तरफ से बहुत ही अच्छी वेतन दी जा रही है. अगर बात करें दूसरी नौकरी की तो ज्यादातर सरकारी नौकरियों में 25,000 या 30,000 तक शुरुआती वेतन दी जाती है.

आवेदन करते समय कितने मार्क्स की आवश्यकता है

पोस्ट ग्रेजुएट ( जर्नल ) छात्रों के लिए 60% मार्क्स की आवश्यकता है और पोस्ट ग्रेजुएट (स्ट, ओबीसी, एससी ) वालों के लिए 55% मार्क्स की आवश्यकता पड़ेगी कोई ज्यादा उच्च शिक्षा की आवश्यकता नहीं है. और ज्यादा मार्क्स भी नहीं मांगी जा रही है. आप अगर फर्स्ट डिविजन से पास है तो आप आवेदन कर सकते हैं.

परीक्षा पैटर्न क्या रहने वाला है

आठ प्रकार के टेस्ट लिए जाएंगे हिंदी इंग्लिश भाषा में आप टेस्ट दे सकते हैं. 120 मिनट में पूरी आठ टेस्ट ली जाएगी.

Sr.Name of the Testno. of Qsmax markVersionTime
1Test of Reasoning2020Bilingual – Hindi and English except test of English languageComposite time of 120 Minutes for all the tests together
2English Language3030
3Computer Knowledge2020
4Quantitative Aptitude2020
5Decision Making1010
6General Awareness2020
7Eco & Soc. Issues (with focus on Rural India)4040
8Agriculture & Rural Development with Emphasis on Rural India4040
total200200120 Minutes

परीक्षा के प्रकार

PaperGrade AType of PaperNo. of QuestionsMarksDurationRemarks
Paper IGeneral EnglishOnline Descriptive310090 MinutesDescriptive Answers to be typed using keyboard
Paper IIObjective305030 Minutes
Paper IIEconomic and Social Issues and Agriculture & Rural DevelopmentDescriptive Type6 questions will be asked, of which candidates will be required to attempt 4 questions [2 of 15 marks each (with difficulty level) and 2 of 10 marks each]5090 MinutesDescriptive Answers to be typed using keyboard either in English or Hindi (Remington and Inscript keyboards)

साइकोमेट्रिक परीक्षा / ( इंटरव्यू )

साइकोमेट्रिक परीक्षा मैं MCQ प्रकार के 90 प्रश्न पूछे जाएंगे और 90 मिनट का समय दिया जाएगा. इसके बाद इंटरव्यू होगा इंटरव्यू राज्यभाषा के आधार पर लिया जाएगा और इंटरव्यू 50 मार्क्स का होगा.

ऑनलाइन आवेदन

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे क्लिक करें.

Leave a Comment