BSF Border Security Force Group C Post पर भर्ती

BSF Border Security Force Group C Post पर भर्ती

BSF Border Security Force Group C Post पर भर्ती आ चुकी है बीएसएफ ग्रुप सी पोस्ट पर भर्ती है. ऑल इंडिया वैकेंसी कुल 7,942 वैकेंसी निकाली गई है. ग्रुप सी पोस्ट पर भर्ती हो जाने पर (40,000 से 70,000/-) पर मंथ दी जाएगी. आयु सीमा 18 से 25 साल के बीच में रखी गई है. यदि आप 10वीं पास हैं तो BSF Group C Post के लिए आवेदन कर सकते हैं.

किस पोस्ट पर भर्ती होगी

पोस्ट

  • मोची
  • दर्जी
  • बढ़ई
  • नाई
  • धोबी
  • सफाईकर्मी
  • रसोइया
  • पानी ढोने वाला
  • वेटर
  • etc…

योग्यता

BSF Border Security Force Group C Post पर भर्ती के लिए सिर्फ 10वीं पास मांगी गई है. 10वीं पास होते ही BSF Group C Post के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा

आयु सीमा 18 साल से 25 साल के बीच में रखी गई है. यदि आप OBC कास्ट से हैं तो आपको 3 साल की छूट दी जाएगी. या अगर SC/ ST कास्ट से हैं तो आपको 5 साल की छूट दी जाएगी. जनरल कास्ट वालों को किसी भी प्रकार का छूट नहीं दिया गया है.

अंककास्ट साल की छूट
1जनरल कास्ट00 साल
2OBC कास्ट03 साल
3SC/ ST कास्ट05 साल
4PWBD (SC/ST) other05 साल

वेतन कितना मिलेगा

वेतन (40,000 से 70,000/-) के बीच में पर महीना मिलेगा. अगर आप और ऊपर पोस्ट पर हो गए तो आपका प्रमोशन होता है. प्रमोशन होने से आपकी वेतन और बढ़ जाती है.

चयन प्रक्रिया

  1. लिखित परीक्षा
  2. शारीरिक योग्यता
  3. कौशल परीक्षण
  4. चिकित्सा परीक्षा

1.लिखित परीक्षा

अंकविषय प्रश्न गुणसमय
1जनरल इंटेलीजेंस और रीजनिंग2525
2जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस2525
3एलिमेंट्री मैथमेटिक्स2525
4इंग्लिश / हिंदी2525
टोटल100100120

2.शारीरिक योग्यता

सभी छात्रों के लिए शारीरिक योग्यता पुरुषों की लंबाई 165cm और छाती 75-80cm होनी चाहिए और महिलाओं किसी भी लंबाई मापी जाएगी जो की 155cm रहनी चाहिए.इसके बाद होगा दौड़ पुरुषों को 5 किलोमीटर दौड़ना है 24 मिनट में और महिलाओं को 1.6 किलोमीटर दौड़ना है 8.30 मिनट में.

3.कौशल परीक्षण

अंकट्रेड ट्रेड टेस्ट
1मोचीजूतों की पॉलिशिंग, औजारों को संभालना, चमड़े की कटिंग, जूतों की मरम्मत और सिलाई।
2दर्जीव्यक्तियों का माप लेना, कपड़े की कटिंग और वर्दी की सिलाई।
3धोबीकपड़ों की धुलाई, खाकी, सूती वर्दी, ऊनी और टीसी वर्दी की इस्त्री
4नाईऔजारों को संभालना। बाल काटना और शेविंग करना।
5सफाईकर्मीझाडू लगाना, शौचालय और बाथरूम की सफाई आदि।
6रसोइयाकोई ट्रेड टेस्ट की आवश्यकता नहीं
7 पानी ढोने वालाकोई ट्रेड टेस्ट की आवश्यकता नहीं
8वेटरकोई ट्रेड टेस्ट की आवश्यकता नहीं

4.चिकित्सा परीक्षा

आपके पूरे शरीर की जांच की जाएगी. क्या आप चश्मा लगाते हैं| आपको कोई रोड तो नहीं| आपके शरीर में कोई जख्म तो नहीं| यह सब चीजों की जांच होगी.

ऑनलाइन आवेदन फीस

BSF Border Security Force Group C Post पर भर्ती के लिए आवेदन फीस 147 रुपए सभी छात्रों के लिए और SC/ ST/ PH/ Females छात्रों से कोई फीस नहीं ली जाएगी.

ऑनलाइन आवेदन

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे क्लिक करें

Leave a Comment