
एयरपोर्ट भर्ती 2024
इंडिगो वेरियस पोस्ट रिक्रूटमेंट 2024 ऑल इंडिया वैकेंसी निकली गई है. कूल भर्ती 15,000+ निकल गई है. भर्ती हो जाने पर 70,000 वेतन हर महीना दिया जाएगा. (पुरुष, महिला) सभी आवेदन कर सकते हैं. 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट पास सभी छात्र आवेदन के लिए योग्य हैं. ऑल इंडिया जहां से अपने आवेदन किया है वहीं आपकी भर्ती हो सकती है. आवेदन करने के लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. ऑनलाइन फॉर्म की तारीख 18 जुलाई 2024 दी गई है.
इंडिगो एयरलाइन वेरियस पोस्ट
- केबिन अटेंडेंट
- ग्राहक सेवा एजेंट
- जूनियर कार्यकारी
- केबिन क्रू
- ग्राहक सेवा अधिकारी
- ग्राउंड स्टाफ
- वरिष्ठ कार्यकारी
- सहायक सुरक्षा
- स्क्रीनर सहायक
- कार्यकारी – सोशल मीडिया (ओआरएम)
- अधिकारी सुरक्षा – मेट्रो
- अधिकारी – कार्गो ऑपरेशन
- etc..
आयु सीमा
एयरपोर्ट भर्ती 2024 पोस्ट की आयु सीमा 18 साल या फिर 18 साल के ऊपर रहनी चाहिए. पोस्ट के अनुसार आयु सीमा रखी गई है.
शिक्षण योग्यता
शिक्षण योग्यता 10वीं पास 12वीं पास और या ग्रेजुएट पास तो ही आप आवेदन कर. किसी भी प्रकार का परीक्षा नहीं लिया जाएगा और आवेदन करते समय किसी भी प्रकार का फीस भी नहीं लिया जाएगा. इंटरव्यू लेकर आप की योग्यता देखी जाएगी. जिस क्षेत्र से आप आवेदन करेंगे उसी क्षेत्र में आपकी भर्ती होगी. एयरलाइन पोस्ट के लिए इंग्लिश और हिंदी आनी जरूरी है. फिजिकली फिट होने चाहिए और यह जितनी बताई गई योग्यता है सभी योग्यता होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
इंडिगो वेरियस पोस्ट रिक्रूटमेंट 2024 पोस्ट में सबसे पहले तो आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. यदि आपके सभी डॉक्यूमेंट सही हैं तो आपका पर्सनल इंटरव्यू लिया जाएगा. यदि आप इन सभी में योग्य हो गए तो आपका बेसिक मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा यदि आप बेसिक मेडिकल टेस्ट में पास हो जाएंगे तो आपका सिलेक्शन हो जाएगा.