सरकारी बैंकों की भर्ती 2024

सरकारी बैंकों की भर्ती 2024 निकल के आरही है 6 अलग-अलग सरकारी बैंकों की तरफ से. कूल 4,455 भर्ती सरकारी बैंक के द्वारा निकाली गई है. भर्ती हो जाने के बाद 76,000 महीना वेतन दिया जाएगा. 20 से 30 साल उम्र तक के लोग आवेदन के लिए योग्य हैं. क्वालिफिकेशन की बात करें तो सिर्फ बैचलर डिग्री मांगी जा रही है.

पोस्ट और वैकेंसी

अंकपोस्टवैकेंसी
1Bank of India BOI885
2Canara Bank750
3Central Bank of India CBI2000
4India Overseas Bank 260
5Punjab National Bank200
6Punjab & Sind Bank360

चयन प्रक्रिया

सरकारी बैंकों की भर्ती 2024 आवेदन का प्रकार ऑनलाइन तरीके से लिया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन 01.8.2024 से 21.8.2024 तक आवेदन कर सकते हैं. यदि आवेदन करते समय कोई मिस्टेक हो जाती है तो आपको एडिट करने की सुविधा दी जाती है. एप्लीकेशन फीस भी ऑनलाइन तरीके से लिया जाएगा. एप्लीकेशन फीस (SC/ST/PWBD) के लिए 175 रुपए है. आर (GENRAL) के लिए 850 रुपए फीस लिया जाएगा.

आयु सीमा

20 साल से 30 साल की आयु सीमा दी गई है. यदि आपका जन्म 02.08.1994 मैं या 01.08.2004 मैं या फिर दोनों के दरमियान हुआ है तो आप आवेदन के लिए योग्य हैं.

अंककैटिगरीएज रिलैक्सेशन
1SC/ST5 साल
2OBC3 साल
3PWBC ( SC/ST/OBC )10 साल
4सरकारी नौकरी कर रहे हैं ( ऑफिसर या फिर सर्विसमैन ) / या आपको कोई ( फिजिकल डैमेज ).5 साल

वेतन

सरकारी बैंकों की भर्ती 2024 यदि वेतन की बात करें तो शुरुआत में ही 76000 रुपए पर महीना दी जाएगी. दो-तीन साल के बाल 1.5 लाख से 2 लाख वेतन कर दी जाएगी.

योग्यता

किसी भी प्रकार की बैचलर डिग्री किए रहने चाहिए. इसके बाद आपके एग्जाम लिए जाएंगे (स्टेज:-1, स्टेज:-2 & स्टेज:-3).

परीक्षा पैटर्न

  • स्टेज 1 में प्रिलिमनरी टेस्ट ली जाएगी जो कि सिर्फ क्वालीफाइंग नेचर होगा 100 मार्क्स का क्वालीफाई करो और आगे बढ़ो.
  • स्टेज:- 2 में मेंसएग्जाम ली जाती है जो की 225 मार्क्स होगा
  • स्टेज:-3 इंटरव्यू ली जाएगी जो कि 100 मार्क्स होगा.
स्टेज :-1
अंकटेस्ट का नामपरीक्षामार्क्सभाषासमय
1इंग्लिश3030इंग्लिश20 मिनट
2क्वानटेटिव एटीट्यूड3535इंग्लिश / हिंदी20 मिनट
3रीजनिंग एबिलिटी3535इंग्लिश / हिंदी20 मिनट
टोटल10010060 मिनट
स्टेज :-2
अंकटेस्ट का नामपरीक्षामार्क्सभाषासमय
1रीजनिंग एंड कंप्यूटर इंस्टिट्यूट4560इंग्लिश / हिंदी60 मिनट
2जनरल / इकोनॉमिक्स / बैंकिंग / अवेयरनेस4040इंग्लिश / हिंदी35 मिनट
3इंग्लिश लैंग्वेज3540इंग्लिश / हिंदी40 मिनट
4डाटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन3560इंग्लिश / हिंदी45 मिनट
टोटल1552003 घंटा
5 इंग्लिश लैंग्वेज ( लेटर राइटिंग और ऐसे )0225इंग्लिश30 मिनट

ऑनलाइन आवेदन

सरकारी बैंकों की भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे क्लिक करें.

Leave a Comment